महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई महत्वपूर्ण “मेयर इन काउंसिल” बैठक – नगर विकास के कई प्रस्तावों पर लिए गए अहम निर्णय

कटनी, 9 अप्रैल – नगर निगम कटनी की मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें नगर विकास, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, और नागरिक हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।

बैठक में इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन वर्क, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट यूनिट, और रीसायकल अरेंजमेंट जैसे पर्यावरणीय सरोकारों वाले कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही अधिवक्ताओं की पैरवी फीस, आउटसोर्सिंग के माध्यम से कुशल-अकुशल श्रमिकों की नियुक्ति, तथा दैनिक वेतनभोगियों की स्वीकृति जैसे मानव संसाधन से जुड़े प्रस्तावों पर भी अनुमोदन किया गया।

वित्तीय वर्ष 2024-25 की द्वितीय त्रैमासिक बजट रिपोर्ट तथा 2025-26 के प्रस्तावित बजट पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक संशोधनों को हरी झंडी दी गई। भवन एवं भूमियों पर सम्पत्तिकर दरों में वृद्धि, ट्रेड लाइसेंस शुल्क में संशोधन, और उपभोक्ता प्रभार की दरों को लेकर भी निर्णय लिए गए।

शहर की स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 08 सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण, फॉगिंग मशीन संचालन के लिए श्रमिकों की नियुक्ति, और सड़क बत्ती मरम्मत कार्य के लिए कर्मचारियों की स्वीकृति दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना (AHP घटक द्वितीय चरण) के अंतर्गत 32 दुकानों की स्थायी लीज पर नीलामी और पूर्व निर्मित 10 दुकानों की बिक्री जैसे आर्थिक विकास से जुड़े प्रस्तावों को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।

इस बैठक में निगमायुक्त नीलेश दुबे, एमआईसी सदस्यगण बीना बैनर्जी, सुमन माखीजा, सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, एवं जयनारायण निषाद सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण – प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, और ई-गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।

नगर हित में लिए गए इन निर्णयों से कटनी नगर के विकास को नई दिशा मिलेगी।

 

इस बैठक में निगमायुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,सुमन राजू माखीजा,सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद,अवकाश जायसवाल,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,गोविंद चावला,प्र.कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक प्र.सहा.यंत्री सुनील सिंह,आदेश जैन,प्र.स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,पवन श्रीवास्तव,मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति लेखापाल श्रीकान्त तिवारी,प्र ई गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक,गिरिराज पाठक एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING