6 दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेले का भव्य शुभारंभ – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने की पहल

कटनी। जिले के सुभाष चौक स्थित साधुराम स्कूल परिसर में सोमवार की शाम कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने 6 दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे।

पुस्तक मेला प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक 12 अप्रैल तक लगेगा।

इस मेले में 26 पुस्तक, गणवेश एवं स्टेशनरी स्टॉल लगाए गए हैं, जहां निजी स्कूलों, पब्लिशर्स और बुक सेलर्स की भागीदारी रही। कलेक्टर श्री यादव ने छात्रों, पालकों और अभिभावकों से मेले का अधिकतम लाभ उठाने की अपील करते हुए प्रत्येक स्टॉल पर दर सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

बुक बैंक – ज़रूरतमंदों के लिए एक अभिनव पहल

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर मेले में बुक बैंक स्टॉल की स्थापना की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए इस विशेष स्टॉल के माध्यम से छात्र एवं अभिभावक अपनी पुरानी किताबें दान कर सकते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क वितरित की जाएंगी।

84 हजार से अधिक छात्र होंगे लाभान्वित

कटनी जिले की 412 अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत 84,097 छात्र इस पुस्तक मेले से लाभान्वित होंगे। यहां कॉपियाँ, स्टेशनरी, गणवेश और पुस्तकें न्यूनतम एवं प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। विक्रेताओं द्वारा कॉपियों पर 28 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

एनसीईआरटी, एससीईआरटी और राज्य शिक्षा केंद्र की पुस्तकें उपलब्ध

मेले में नर्सरी से 12वीं तक की एनसीईआरटी, एससीईआरटी और राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रकाशित पुस्तकें उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक के.के. डेहरिया, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती तनुश्री जैन, स्त्रोत समन्वयक मनोज गौतम और शिक्षा प्रभारी विवेक दुबे भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING