विधायक संजय पाठक की पहल से कुठिया मोहगवा पंचायत को मिला जीवनदायिनी पानी टैंकर — सरपंच सहित ग्रामीणों ने जताया आभार, बोले “विधायक हो तो ऐसा!”

कटनी/बरही/जैसे ही अप्रैल की तपिश ने दस्तक दी है, वैसे ही गांवों में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां बिजली आंख मिचौली खेल रही है, वहीं नल-जल योजना का पानी भी कुछ हिस्सों तक ही सीमित रह गया है। गांवों के हैंडपंप भी इस चिलचिलाती धूप में तपे लोहे जैसे गर्म पानी उगलने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों की प्यास बुझने के बजाय उनकी चिंता और बढ़ गई है।

ऐसे कठिन हालात में राहत की किरण बनकर सामने आए हैं विजयराघवगढ़ के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जनता की परेशानियों को समझते हुए, उन्होंने अपने निजी विधायक निधि से कई ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर उपलब्ध कराए हैं — ताकि कोई भी ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे।

ग्राम पंचायत कुठिया मोहगवा को भी इस योजना का लाभ मिला है। गांव में नया पानी टैंकर उपलब्ध कराए जाने पर सरपंच कन्हैयालाल विश्वकर्मा सहित समस्त ग्रामीणों ने विधायक का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में चार से पांच टोला आते हैं, और पिछले वर्ष मिला टैंकर हर क्षेत्र में नहीं पहुंच पाता था। लेकिन अब एक अतिरिक्त टैंकर मिलने से हर क्षेत्र में पानी पहुंचाना संभव हो सकेगा।

इतना ही नहीं, विधायक संजय पाठक के सहयोग से वार्ड नं. 7 में एक नया हैंडपंप तथा पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव ताली रोहनिया के दो मोहल्लों में दो अतिरिक्त हैंडपंप स्वीकृत हुए हैं। इससे गांव में पेयजल संकट काफी हद तक कम होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि विधायक संजय पाठक न सिर्फ समस्याओं को सुनते हैं, बल्कि उनका समाधान भी तुरंत कराते हैं। और आज गांव का हर शख्स यही कह रहा है: “विधायक हो तो ऐसा”

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING