



कटनी। कायाकल्प योजना के तहत बाबा घाट से मंगल नगर तक वैकल्पिक मार्ग का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है, जिससे अब स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। वैकल्पिक मार्ग के अभाव में क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान हेतु लगभग 29 लाख रुपये की लागत से मार्ग का डामरीकरण कराया गया है।
कार्य पूर्ण होने के उपरांत रविवार की शाम महापौर प्रीति संजीव सूरी क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला सोनी के साथ मार्ग का जायज़ा लेने पहुँचीं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए महापौर का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि महापौर सूरी ने इस मार्ग का निर्माण पिछले वर्ष ही कराने का प्रयास किया था, किंतु मार्ग पर नाले का अभाव होने के कारण सड़क के शीघ्र खराब होने की आशंका थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पहले लगभग 60 लाख रुपये की लागत से नाले का प्रस्ताव बनवाया और कार्य पूर्ण कराया। इसके बाद सड़क का डामरीकरण कराया गया, जिससे मार्ग की स्थायित्व और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
महापौर सूरी ने स्थानीय नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्य के सफल संपादन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्रीय पार्षद का आभार व्यक्त करें, जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं प्रयासों से शहर में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं।
महापौर ने बताया कि मार्ग का 100 मीटर का हिस्सा रेलवे अधिपत्य में आने के कारण अब तक अधूरा है। इसके लिए वे स्वयं रेलवे एरिया मैनेजर से संपर्क करेंगी और प्रयास करेंगी कि वहाँ भी शीघ्र कार्य कराया जा सके।
निरीक्षण के उपरांत महापौर सूरी ने स्थानीय देवी मंदिर में पहुँचकर माँ भगवती के दर्शन किए और नगर के सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपयंत्री पवन श्रीवास्तव, ठेकेदार सचिन दुबे सहित अन्य स्थानीय जन मौजूद रहे।