नकली सोने से ठगी: मुरैना के व्यक्ति को छलने वाला मास्टरमाइंड कुठला पुलिस की गिरफ्त में

कटनी कुठला थाना अंतर्गत गत दिवस फरियादी राय सिंह राठौर पिता जगजीत सिंह राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी परस रामनगर थाना कोतवाली मुरैना थाना द्वारा कुठला थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुम्भ प्रयागराज मेला में प्रसाद की दुकान के बगल में नन्दकुंवर पारधी अपने रिश्तेदार शहनशाह उर्फ लल्लू पारधी के साथ सपरिवार रुद्राक्ष की दुकान लगाया था वही पर इसकी पहचान एवम दोस्ती हुई जिसने सस्ते में सोना देने का बोलकर अपने मोबाइल में सोने के टुकड़े दिखाया मेला समाप्ति के बाद फरियादी अपने ग्रह ग्राम चला गया एवम आरोपियों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर 05/03/2025 को सोना का सैम्पल लेने अपने एक अन्य साथी के साथ कटनी आया था तभी कटनी पन्ना रोड में दो सोने के टुकड़े 25,000 रुपए में लेकर अपने घर वापस मुरैना चला गया जिसे चैक करने पर सही माल होने पर आरोपी से और सोना लेने की बात हुई, इस दौरान आरोपियों ने दिनांक 24/03/2025 को कटनी बायपास पन्ना रोड़ के जंगल में बुलाया जहाँ पर आरोपियों ने सोना देने का कहकर फरियादी से 1,55,000 रुपये ले लिए और रुपये लेकर भाग गए इस रिपोर्ट पर थाना कुठला में ठगी धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा तत्काल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने निर्देशित किया गया जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला थाना पुलिस ने 28/03/2025 को सरगना आरोपी नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी उम्र 44 वर्ष निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना को अमराडांड कीला फैक्टरी के पास से हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा शक्ति से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटना करना कबूल किया आरोपी के कब्जे से ठगी गई रकम में से 5,000 रुपये एवम घटना में प्रयुक्त मोबाइल और एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी को पुलिस रिमाण्ड में लेकर जिले में अन्य घटित घटनाओं एवं फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी के बताए अनुसार आरोपी एवं उसके साथियों के मध्य ठगी की रकम बटवारा को लेकर आपस में विवाद व मारपीट भी हुई थी मामले में पकड़े गए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जिला जेल कटनी भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – नन्द कुंवर पारधी पिता किरमताल पारधी उम्र 44 वर्ष निवासी महुआखेड़ा कोफना घाटी थाना शाहनगर जिला पन्ना म.प्र फरार आरोपी – दो नफर

विशेष भूमिकाः– निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, के0के0 सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक नन्दकिशोर अहिरवार, भगवत चौधरी, रामेश्वर सिंह, सविता तिवारी, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, बालकृष्ण तिवारी, मनोज सिंह राजपूत, हर्षुल मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। है ।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING