विद्युत विभाग और निजी ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही से बुझ रहे घरों के चिराग…जमाना रोड पर एक महीने में करंट से मौत की दूसरी घटना : निजी ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सुरक्षा किट का नहीं है प्रबंध

नरसिंहपुर – नरसिंहपुर के गाडरवारा ग्रामीण विधुत क्षेत्र के बरेली कठोतिया ग्राम में चल रहे विधुत सुधार कार्य करते समय विधुत सप्लाई में दौड़ा करेंट, जिसकी वजह से इमलिया पिपरिया निवासी प्रेमनारायण कौरव विधुत कर्मी कि करेंट लगने से 22 मार्च की दोपहर को मौत हो गई विद्युतकर्मी के साथियो ने ठेकेदार रतन शर्मा और लाइनमैन लखन खरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि हमें किसी भी प्रकार के सुरक्षा किट प्रधान नहीं की गई थी और सीधे ही चालू लाइन में हमारे साथी को चढ़ा दिया गया जिससे यह घटना हुई है।

घटना के बाद मृतक को सिविल अस्पताल गाडरवारा लाया गया जहां आज सुबह से सुनवाई ना होने पर गुस्साएं परिजन‌ रिस्तेदारो और ग्रामीणों ने सिविल अस्पताल गाडरवारा के सामने चक्काजाम कर दिया।

परिजनों का कहना ठेकेदार रतन शर्मा और लाइनमैन लखन खरे ने विद्युत सुधार कार्य करने के लिए बुलाया था हमारे भाई की करेंट लगने से मौत हो गई लाइट परमिट पर थी हमारा भाई सुधारने के लिए खंभे पर चढ़ा था तो फिर विद्युत लाइन को चालू क्यों करवाई गई और इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की गई है इस प्रकार की पहले भी विद्युत विभाग और ठेकेदारों की अनियमित होने के कारण पहले भी कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं।मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शासन प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया मौके पर पहुंची पुलिस, एस.डी.ओ.पी, अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा, तहसीलदार और विधुत विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी साथ ही लाइनमैन को तत्काल निलंबित करते हुए जांच दल गठित कर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित वैधानिक कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

लोकेशन गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश
संवाददाता – रजनीश कुमार कौरव
मोबाइल – 9630520252

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING