



कटनी मुड़वारा में सीनियर डीसीएम 2 शशांक गुप्ता के निर्देशन में, संदीप श्रोती के नेतृत्व में कटनी मुड़वारा स्टेशन पर आरपीएफ सौरभ महोरे के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान क्षिप्रा एक्सप्रेस सिंगरोली एक्सप्रेस कामायनी एक्सप्रेस मदार एक्सप्रेस बीना मेमू ,गोरखपुर एक्सप्रेस लगभग 10 गाड़ियों की गहन जांच की गई जिसमें लगभग 150 मामले बनाए गए एवम लगभग 2 लाख रुपए का रेल राजस्व वसूला किया गया।
साथ ही स्टेशन परिसर पर एक दर्जन अवैध वेंडर विभिन्न अमानक खाद्य सामग्री के साथ आरपीएफ एवम जीआरपी मुड़वारा की मदद से 137/138/144/145 रेल अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
चेकिंग के दौरान 35 टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ आरपीएफ स्टाफ भी मौजूद रहा स्टेशन कार्यवाही में सीटीआई देवेंद्र दुबे के साथ आर एस मीणा सागर, सीटीआई मनोज पांडे, दमोह सीटीआई कलासिया, के. के शर्मा, राकेश शर्मा, एम के पांडे, सतीश तिवारी, सुनीता चौधरी, गोविंद लोधी, प्रीतम, सुबोध, राहुल, अतुल वंशकार, रोहित रैकवाल, के साथ कुल 35 रेल स्टाफ शामिल रहा।
वही बात की जाए 24 घंटे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी के रहते हुए आखिर कहां से आ रहे हैं यह अवेध वेंडर यह बड़ा सवाल है।