जिले के 81 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 12 वीं की परीक्षा 8766 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल 

जिला शिक्षा अधिकारी एवं उड़न- दस्ते के दल के सदस्यों ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण,कलेक्टर प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

कटनी  माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 17 मार्च को हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 12 वीं के रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन, और एली ऑफ साइंस विषय की परीक्षा कटनी जिले के 81 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान दर्ज कुल 8874 परीक्षार्थियों में से 8766 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवम 108 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

बतादे कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में कक्षा 12 वी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुई कलेक्टर यादव के निर्देश पर बोर्ड परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं गठित दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों में पहुंचकर संचालित परीक्षाओं का निरंतर औचक निरीक्षण गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2025 के दौरान मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा प्रश्नपत्र थाने से निकालने एवं परीक्षा केन्द्र तक ले जाने व परीक्षा केन्द्र में मोबाइल एप के माध्यम से किये जाने वाले कार्य की मॉनिटरिंग की गई एवम समय पर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ करने के पश्चात निर्धारित प्रारूप में संपूर्ण जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर भेजने के निर्देश दिए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह द्वारा परीक्षा केंद्र कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल धुरी, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया परौहा, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पिपरौंध का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे निरीक्षण के दौरान परीक्षा मंडल के निर्देशों अनुरूप जिले की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सोमवार को आयोजित परीक्षाओं के दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING