नाटकों के विश्व रिकॉर्ड में बरही की नाट्य संस्था दर्पण रंग समिति का भी सहयोग” “100 देशो में एक साथ हो रहा नाटक “पंचम वेद” का मंचन”….. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा विश्व का सबसे भव्य नाट्य समारोह “भारत रंग महोत्सव 2025” के अंतर्गत “दर्पण रंग समिति” ने किया नाटक “पंचम वेद” का मंचन

कटनी।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित देश के सर्वश्रेष्ठ नाट्योत्सव “भारत रंग महोत्सव” की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “भारत रंग महोत्सव” का आयोजन किया गया इस तारतम्य में कटनी बरही की अग्रणी नाट्य संस्था ‘दर्पण रंग समिति’ के कलाकारों ने भी दुर्गेश सोनी के निर्देशन में “पंचम वेद” की शानदार प्रस्तुति शासकीय महाविद्यालय बरही (कटनी) में की गई।

जिसे महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों ने तथा समस्त स्टाफ ने खूब सराहा। नाटक की कहानी “नाट्य शास्त्र” पर आधारित रही जिसके अंतर्गत अभिनय के विविध अंग एवं उपांगों के स्वरूप और प्रयोग के आकार प्रकार का विवरण प्रस्तुत कर तत्संबंधी नियम तथा व्यवहार को निर्धारित करनेवाला शास्त्र ‘नाट्यशास्त्र’ बताया गया।

जिसके रचयिता भरत मुनि जी थे मंच पर अभिनय करने वाले कलाकारो में दुर्गेश सोनी, राजीव सोनी, राहुल बर्मन ,यश बग्घा,अरमान सोनी , राजेश्वरी वंशकार शामिल रहे।

बहरहाल निर्देशक दुर्गेश सोनी के मार्गदर्शन में नाट्य कार्यक्रम किया गया मंच पर संगीत संयोजन शिव बालक दहिया,दुर्गेश सोनी द्वारा किया गया, वेशभूषा एवं रूपसज्जा रक्षा सोनी , राहुल बर्मन द्वारा किया, छायाचित्र एवं वीडियोग्राफी आकाश बर्मन,अभय सिंह की रही।

कार्यक्रम में प्राचार्य -प्रोफेसर आर .के . त्रिपाठी
,डॉ.आर .जी . सिंह, डॉ .कन्हैया विश्वकर्मा, डॉ अरविंद सिंह, डॉ राकेश प्रसाद दुबे, मनीष मिश्रा,  पवन दुबे, श्रीमती अनीता सिंह, डॉ रश्मि त्रिपाठी, सुश्री प्रियंका तोमर एवं समस्त महाविद्यालय का स्टाफ एवं विद्यार्थीयो की उपस्थित रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING