कोतवाली पुलिस एवं सामाजिक संस्था द्वारा सेफ क्लिक जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवारा में आयोजित जागरूकता शिविर

छतरपुर। पुलिस विभाग व सामाजिक संस्था जनसाहस द्वारा ” पुलिस मुख्यालय के “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत दिनांक 5 फरवरी 2025 को कोतवाली थाने के अंतर्गत शा.उ.मा. विद्यालय हटवारा में जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित कोतवाली थाने से सहायक उपनिरीक्षक गिरजेश राजा द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 1 से 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक जन मानस को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जन साहस से जिला समन्वयक संतोष द्वारा कार्यक्रम में साइबर क्राइम पर जागरूक करने के लिए विस्तार से चर्चा की साथ ही बताया इंटरनेट से जितने लाभ है। उतने ही नुकसान भी है। हर चीज के दो पहलू होते है।

साइबर स्टॉकिंग : इंटरनेट के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा अनचाहा पीछा करना
साइबर बुलीइंग : ऑनलाइन नकारात्मक कमेंट , भद्दे कमेंट, गाली देना, ब्लैकमेल करना ऑनलाइन ग्रूमिंग: व्यस्क व्यक्ति द्वारा किसी बच्चे के साथ यौन शोषण के उद्देश्य से दोस्ती करना
ऑनलाइन फिशिंग : फर्जी लिंक, पॉपअप संदेश, लालच देकर अपने जाल में फसाना
डिजिटल अरेस्ट आदि के बारे स्कूली बच्चों व स्टॉफ को विस्तार से जानकारी दी गई।
इंटरनेट पर सुरक्षित कैसे रहने इस पर भी चर्चा की गई जिसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन , प्रोफाइल लॉक, फिंगर प्रिंट लॉक आदि प्राइवेसी सेटिंग के बारे में जानकारी दी और शिकायत के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान कोतवाली थाने से सहायक उपनिरीक्षक गिरजेश राजा बुंदेला , आरक्षक जगभान, जयदीप ,स्कूल से छात्र छात्राएं स्कूल स्टाफ व जन साहस से संदीप रामभजन आरती रघुवीर की भागीदारी की उपस्थिति रही।

ब्यूरो चीफ राहुल रैकवार के साथ कैमरामैन विकास रैकवार
छतरपुर एमपी

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING