दो मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत,…घायलों को कटनी आरटीओ बिमलेश गुप्ता लेकर पहुंचे जिला अस्पताल… मानवता ने बचाई दोनों युवकों की जान

कटनी।कटनी के आरटीओ कार्यालय के सामने मोटर साइकिल में सीधी भिड़ंत हो गई इस दौरान मोटर साइकिल में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनो घायल हुए युवकों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक आरटीओ कार्यालय के सामने दो मोटर साइकिल सवार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मझगवां फाटक निवासी कमलेश चौधरी और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है। इस भिड़ंत के बारे में जैसे ही आरटीओ कार्यालय में बैठे विमल विमलेश कुमार गुप्ता को लगी वह तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और दोनो गंभीर रूप से हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

बहरहाल जिला अस्पताल मे चिकित्स्कों की मौजूदगी में दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया गया।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING