



कटनी। मित्र मंडली कटनी फार्मा लीग द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 का आयोजन स्थानीय फारेस्टर प्लेग्राउण्ड में गुरुवार 29 नवंबर सेे किया गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया साथ ही उन्होंने अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की। इसके बाद राष्ट्रगान शुरू किया गया मुख्य अतिथि अशोक विश्वकर्मा ने सिक्का उछालकर टॉस करवाया, इसके उपरांत मैच शुरू हुआ। पहला मैच फार्मा टे्रडर्स एवं रामा फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के आयोजक वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो पूल बनाए गए हैं, जिसमे 8 टीमें शामिल है।
पूल ए में रंजन क्रिकेट एकेडमी, अर्नीजेनो लााइफ साइंसेस, फार्मा टे्रडर्स, रामा फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं पूल बी में स्टार रिकव्हरी होम, वर्धमान हॉस्पिटल, धर्मलोक हॉस्पिटल एवं गुरूनानक मेडिकल एजेंसी शामिल है।
टूर्नामेंट में वरिष्ठ खिलाड़ी हरीशंकर बाजपेयी, मोहम्मद शगीर, विजय बजाज एवं हरीश केवलानी अंपायरिंग कर रहे हैं जिसमे हर दिन 10-10 ओवहर के 6 मैच खेले जा रहे हैं फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर रविवार को खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के आयोजक वीरेन्द्र तिवारी, जीतेन्द्र गुप्ता, विकास तिवारी, सत्यम दुबे, श्रीकांत गुप्ता, मनोज यादव, अभिषेक मौर्य, ऋषभ ठाकुर, आकाश सोनी, दिलीप शुक्ला, शुभम तिवारी, हिमांशु प्यासी, भाष्यकार समिति के संदीप तिवारी, तुषार भट्टाचार्य, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. एल एन रूहेला, विकास विश्वकर्मा, आनंद शर्मा, मनीष दुबे, स्वप्निल शुक्ला, प्रशांत कुम्टाकर, विराज द्विवेदी आदि की उपस्थिति रही।