माधवनगर थाना प्रभारी की देरशाम ताबड़तोड़ कार्यवाही दलबल के साथ सघन चेकिंग अभियान थाना क्षेत्र में चलाया

कटनी। थाना माधवनगर प्रभारी अनूप सिंह ने माधव नगर थाना क्षेत्र में अपने दलबल के साथ देरशाम सघन जांच अभियान चलाया

इस अभियान के तहत आबकारी एक्ट – 34(1)के  तहत – दो प्रकरण दर्ज किए गए पहला प्रकरण: 15 पाव शराब कीमत: ₹1500 दूसरा 17 पाव शराब कीमत: ₹1700 कुल कीमत: ₹3200 वही आबकारी एक्ट – 36 बी के तहत – एक प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही इस जांच अभियान के दौरान पुलिस एक्ट – 34 में 20 प्रकरण दर्ज किए गए।

मोटर व्हीकल एक्ट के 10 प्रकरण दर्ज किए गए और समन शुल्क के रूप में ₹4200 वसूल किया गया इसके अलावा थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूलों एवम क्षेत्र में पड़े खाली खंडरो की सघन जांच कराई गई ताकि आसामाजिक तत्त्वों का जमवाड़ा न लगे। पैदल निकले पुलिस बल ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों को चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने के अलावा व्यापारियों एवं वाहन चालकों को रोड पर वाहन न खड़ा करने हेतु निर्देशित किया। वही इन निर्देशों का अनुपालन न करने पर कड़ी कार्यवाही करने के हेतु कहा गया। इसके साथ ही, सड़क पर बाधा उत्पन्न करने वाले 20 हाथ ठेला वालों पर भी पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई।

माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने इस अभियान का उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और यातायात व्यवस्था को सुधारना बताया है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING