काशी चौधरी बने सन्त शिरोमणि रविस्वामी समाजिक विकास समिति के अध्यक्ष समाज में खुशी कि लहर

 

बरही।सन्त शिरोमणि सन्त रविस्वामी सामाजिक विकास समिति का निर्वाचन सन्त शिरोमणि रविदास आश्रम विजयनाथ धाम बरही में सम्पन्न हुआ जिसमे समिति के अलग अलग पदाधिकारी निर्वाचित हुए बता दें कि यह आयोजन बरही नगर के विजयनाथधाम बरही समीप बने शन्त शिरोमणि रविदास मंदिर में आयोजित हुआ

जिसमें चौधरी समाज के क्षेत्र भर से लोगो कि उपस्थिति में आयोजित हुआ जानकारी के मुताबिक काशी प्रसाद चौधरी (अध्यक्ष) दुर्गा प्रसाद चौधरी सरपंच हरदुआ कला (उपाध्यक्ष) नरेश चौधरी बरही (उपाध्यक्ष) कैलाश प्रसाद चौधरी मैहर (कोषाध्यक्ष) बीएल चौधरी मैहर (सचिव) किशोरीलाल चौधरी टीकर विजयराघवगढ़ (सह सचिव) कमलेश प्रसाद चौधरी (सह सचिव) मौजीलाल महरोई उमरिया दादूराम चौधरी अमरपुर उमरिया (संरक्षक) आरएल चौधरी शिक्षक (सलाहकार) बबलू चौधरी (संगठनमंत्री) बने दरअसल समाज के सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा सम्पन्न कराया गया इस दौरान समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी माता बहने समेत समाज के हजारों लोग मौजूद रहे उपस्थित लोगो द्वारा निर्वाचित हुए समस्त पदाधिकारियो का मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी गई

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING