हेड टीसी कैलाश चंद्र रजक का आ सामायिक निधन स्तब्ध रह गए लोग अपने मिलनसार स्वभाव के लिए हमेशा याद रहेंगे,श्री रजक

 

कटनी। रेलवे स्टेशन में पदस्थ सीटीआई कैलाश रजक का आज सुबह ग्वालियर में आसामायिक निधन हो गया है। उनका पार्थिक देह दोपहर 3 बजे तक उनके निज निवास स्थान राजीव गांधी वार्ड कटनी पहुंचेगा सीटीआई कैलाश रजक जी एक मिलनसार व्यक्तित्व वाले दोस्तों के दोस्त बनकर रहे उन्होंने अपना जीवन जिंदा दिल्ली से जिया सीटीआई के पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों के साथ बड़ी ही शालीनता से निभाया जो एक नई जनरेशन के लिए भी आइडल थे। अगर बात करें तो रिश्ते निभाने का हुनर सीखे तो कोई उनसे. वे हमेशा आप सबके दिलों में रहेंगे उनके निधन से रेल कर्मचारियों के साथ-साथ उनके अभिन्न मित्र शुभचिंतकों एवं स्नेही जनों में शोक व्याप्त

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING