



कटनी।कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शनिवार 12 अप्रैल 2025 को आबकारी वृत्त कटनी क्र. 03 के अंतर्गत ग्राम बिचपुरा, मानपुर एवं टेढ़ी में सघन दबिश कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. बी. कोरी के नेतृत्व में की गई, जिसमें मौके से 780 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई। मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं (च) के अंतर्गत 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
संसाधनों की सीमितता के चलते महुआ लाहन का सैंपल संग्रहित कर शेष लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग ₹99,300 आंका गया है।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके, आबकारी आरक्षक रामसिंह एवं राजेश गोटिया तथा सैनिक सचिन दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।