कटनी के बरही में बढ़ती चोरी की वारदातें: बीएमओ के घर में नकाबपोश चोरों ने बोला धावा, डॉगी को भी किया बेहोश

कटनी (मध्यप्रदेश)।

बरही थाना अंतर्गत चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला बरही बीएमओ डॉ. राममणि पटेल के घर का है, जहां चोरों ने देर रात धावा बोलते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने पहले घर की रखवाली कर रहे जर्मन शेफर्ड डॉग को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और घर में घुसकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

डॉ. राममणि पटेल के मुताबिक, वह रोजाना की तरह अपने मैहर रोड स्थित घर में ताला लगाकर दूसरे घर में विश्राम के लिए गए थे। सुबह जब वह लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और उनका पालतू कुत्ता बेहद सुस्त अवस्था में पड़ा है। तुरंत बरही थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।

संदीप कॉलोनी में भी चोरों का कहर

उसी रात संदीप कॉलोनी में भी संतोष कुमार गुप्ता (सरला कंप्यूटर) के घर चोरी की वारदात हुई। उन्होंने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

बरही में एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां

बरही नगर परिषद क्षेत्र में बीते एक महीने के भीतर आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। अभी तक किसी एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े रैकी कर, रात में खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

कुछ प्रमुख घटनाएं

राम प्रसाद विश्वकर्मा की मोटर वाइंडिंग दुकान से 70 किलो तांबे की चोरी

काशी विश्वकर्मा की दुकान से लाखों की चोरी

अमरपुर रोड स्थित अजय विश्वकर्मा की दुकान से मशीनें और तार चोरी

पंचमुखी कॉलोनी में उपाध्याय व मिश्रा परिवार के घरों में भी चोरी की घटनाएं

बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे बने समस्या

बरही नगर परिषद द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए करीब 50 सीसीटीवी कैमरे पिछले 6 महीनों से बंद पड़े हैं। कैमरों की निगरानी और मरम्मत न होने के चलते चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा दो शिफ्ट में लगातार गश्त की जाती है और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। लेकिन नगर परिषद के बंद सीसीटीवी कैमरे जांच में बड़ी बाधा बन रहे हैं।

अब देखना होगा कि क्या बीएमओ के घर हुई यह सनसनीखेज चोरी पुलिस के लिए किसी सुराग की कुंजी बन पाएगी या फिर यह भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चली जाएगी।

बरही से नीरज तिवारी

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING