थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक दिन में 169 पाव अवैध शराब जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

कटनी थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मामलों में 169 पाव अवैध शराब जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त शराब में 106 पाव देशी प्लेन, 43 पाव मसाला और 20 पाव अंग्रेजी शराब शामिल है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के निर्देशन में हुई। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूपेन्द्र सिंह ने किया।

घटना विवरण:

गौरव भोजवानी (24 वर्ष, निवासी एमईएस कॉलोनी) – 20 पाव देशी प्लेन शराब (₹2,000), धारा 34(ए) आबकारी एक्ट।

कमल जीवनानी (2 वर्ष, निवासी एमईएस कॉलोनी) – 63 पाव देशी प्लेन, 23 पाव मसाला, 20 पाव अंग्रेजी गोवा शराब (₹8,830), धारा 34(ए) आबकारी एक्ट।

संदीप यादव (35 वर्ष, निवासी ग्राम इमलिया) – 10 पाव देशी प्लेन, 9 पाव मसाला शराब (₹1,990), धारा 34(ए) आबकारी एक्ट।

सुधीर चौधरी (50 वर्ष, निवासी इन्द्राज्योति कॉलोनी) – शराब बेचते पकड़ा गया, 3 पाव प्लेन, 4 पाव मसाला, 4 खाली पाव, 3 डिस्पोजल गिलास, ₹320 जब्त। धारा 34, 36 आबकारी एक्ट।

विनोद सक्सेना (48 वर्ष, निवासी इन्द्राज्योति कॉलोनी) – शराब बेचते पकड़ा गया, 10 पाव प्लेन, 7 पाव मसाला, 5 खाली पाव, 3 डिस्पोजल गिलास, ₹550 जब्त।

 

महत्वपूर्ण भूमिका:

इस अभियान में थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपू कुशवाहा, सउनि संतोष सिंह, प्रआर. शोभनाथ शर्मा, अविनाश मिश्रा, आकेश तिवारी, आरक्षक राघवेन्द्र राजपूत, रणविजय, लोकेंद्र और ओमशिव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING