स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम की तैयारी शुरू शहर को चकाचक करने में नगर निगम कर्मी जुटे, आई वार्ड की कमियां सामने

कटनी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर कटनी नगर निगम द्वारा विशेष रूप से तैयारी को शुरू कर दिया है बता दे इस दौरान रास्तों के डिवाइडर रंग-रोहन करने जैसे सार्वजनिक दीवारों में आकर्षण पेंटिंग कर उन्हें स्वच्छ और साफ बनाया जा रहा है।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ऑडिटोरियम में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन कर स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों की जानकारी दी गई शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर स्वच्छता स्थान में कैसे लाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई नगर निगम कमिश्नर ने स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होने एवं अपने-अपने क्षेत्र में जागरूक होकर आसपास स्वच्छ रखने की बात कही है।

वही बात करें तो इस बैठक में निगमायुक्त के द्वारा दिए गए स्वच्छता के प्रति सुझाव को नगर निगम कर्मचारी किस तरह ले रहे हैं इन तस्वीरों में आपके सामने हैं विगत चार दिन से गायत्री नगर अंबेडकर वार्ड गुमान सिंह गली के पास पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है एवम बीच रास्ते में पाइपलाइन का पानी जमा हो रहा है। यहां तक की वार्ड हवलदार से लेकर नगर निगम के अन्य कर्मचारी रोजाना पानी को यहां बहता हुआ देख रहे हैं।

उसके बावजूद उनके द्वारा इस बहते हुए पानी के पाइप की सूचना जल विभाग को लगता नहीं दी गई, बहते हुए पानी से रास्ते पर कीचड़ और गंदगी का आलम पसरा हुआ है। इस तरह के कार्य से 2024 में क्या कटनी स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर काबिज होगा यह सवाल बना हुआ है।

सड़क पर बहते हुए पानी से स्थानीय आम नागरिक भी परेशान 

राम छबीला वार्ड वासी

गायत्री नगर अंबेडकर वार्ड के निवासी राम छबीला ने बताया विगत चार दिनों से पानी रोड पर बह रहा है वार्ड हवलदार और अन्य नगर निगम के कर्मचारी इसे रोज देख रहे हैं लेकिन इसका सुधार कार्य नहीं कराया गया जिससे पानी रास्ते पर आ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं।

बहरहाल अगर इस तरह से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम कर्मी कार्य करेंगे तो संभवतः कटनी जिला पहले पायदान पर केसे काबिज होगा।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING