ढीमरखेड़ा क्षेत्र में घटी घटना को लेकर राजस्व निरीक्षक एवम पटवारी संघ द्वारा कार्यवाही को लेकर सौपा गया ज्ञापन

कटनी। राजस्व निरीक्षक और पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजस्व निरीक्षक संघ और पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है। बतादे कि ज्ञापन में राजस्व निरीक्षक संघ और पटवारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया कि 29 नवंबर 2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ढीमरखेड़ा तहसील के गुड़ा गांव में प्राथमिक स्कूल  पेयजल टंकी की भूमि का सीमाकंन करने राजस्व विभाग की टीम  पहुंची थी जहा सीमांकन के दौरान आरआई मोहनलाल साहू, पटवारी महेन्द्र थूल, दान सिंह प्रधान, मृगेन्द्र शुक्ला और हल्का पटवारी नीरज सिंह उपस्थित रहे जांच के दौरान गूड़ा गांव निवासी महेन्द्र लोनी वहां पर पहुंचा और आरआई और पटवारी से गाली-गलौज करने लगा। युवक ने इस दौरान आरआई और पटवारी मृगेन्द्र शुक्ला के साथ मारपीट की साथ ही पटवारी के पास मौजूद सरकारी रिकार्ड को फाड़ कर फैंक दिया गया।

इस घटना की शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में भी दर्ज कराई गई। जिसमें आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तार अब तक नहीं हो पाई है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ढीमरखेड़ा के पटवारी संघ तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए। ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो पांच दिसंबर के बाद जिले के सभी पटवारी अनिश्चितकाल तक के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान राहुल गौतम,महेन्द्र कुमार द्विवेदी, अनुज दाहिया, दादूराम पटैल, मोहनलाल साहू, संतोष दुबे, ब्रजबिहारी दुबे, राजेन्द्र नामदेव, कौशलेन्द्र सिंह, अशोक सिंह बागरी, मोहम्मद नाजिर, मृगेन्द्र शुक्ला, अभिषेक तिवारी, विवेक पांडेय, दान सिंह प्रधान, पवन पटैल, संदीप गर्ग, अनिल गौटिया, दिनेश गुप्ता सहित अन्य पटवारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING