अवैध शराब बिक्री के लिए स्कूटी की डिक्की में भरके रखा था शराब पुलिस ने स्कूटी सहित आरोपी को दबोचा

 

कटनी। थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र में सोमवार को रेड कार्यवाही के दौरान भारत चौक झर्रा टिकुरिया के पास सचिन चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी फॉरेस्टर वार्ड कटनी का अपनी स्कूटी की डिक्की में भारी मात्रा में अवैध रूप से 85 देसी मदिरा मसाला रखे हुए बेचने की फिराक में था जिस पर थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से अवैध काम में प्रयोग की जा रही स्कूटी एवं 8500/- रुपए की कीमती शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव प्रधान आरक्षक अर्जुन तिवारी, आर शुभम सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING